महत्तवपूर्ण निर्देश
नामांकन के लिए विश्वविद्यालय पोर्टल पर Apply करते समय छात्रा द्वारा गलत जानकारी (आरक्षण कोटि, लिंग एवं 12वीं के प्राप्तांक) संबंधित गलत जानकरी भर दी गई हो और Selection हो गया हो तो उनका नामांकन स्वतः रद्द समझा जायेगा, जिसके लिए उन्हें कोई आपत्ति नही होगी। अतएव वैसे छात्रा नामांकन न लें ।